17 युवकों के हिंदुस्तान पहुंचने तक चैन कहां
मुख्य संवाददाता, पटियाला : अभी काम पूरा नहीं हुआ है। जब तक सभी 17 भारतीय विमान में बैठकर भारतीय सरजमीं पर कदम नहीं रख देते, तब तक मुझे चैन नहीं मिलेगा। दुबई जेल में बंद इन भारतीयों की रिहाई के लिए अकेले दम बीड़ा उठाए हुए करोड़ों रुपये बतौर ब्लड मनी देने वाले एनआरआइ एसपी सिंह ओबराय वीरवार को दैनिक जागरण के साथ बात कर रहे थे। एसपी ओबराय जानेमाने होटलियर हैं। वह पंजाबी हैं, जिनका संबंध पटियाला से है। वह हिंदुस्तानी पंजाब के लिए ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी पंजाबियों के लिए भी मसीहा साबित हुए हैं। उनके अनुसार, पाकिस्तानी पंजाब के दो नागरिकों को एक मामले में फांसी की सजा हुई थी। इनकी जान बचाते हुए उन्होंने उनकी ब्लड मनी चुकाई थी। कुछ और मामलों में जेलों में बंद 16 अन्य पाकिस्तानियों की मदद के लिए भी उन्होंने मुआवजा देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। वह कहते हैं कि बीच-बीच में ऐसी खबरें आई कि अमेरिका या कहीं ओर से आर्थिक मदद आ रही है तो मैं यह बात साफ कर दूं कि एक भी संस्था या किसी भी देश ने दस रुपये की भी मदद नहीं दी। फगवाड़ा वासी श्री बग्गा ने जरूर दो लाख दरहम की मदद जरूर की है
No comments:
Post a Comment