News for 17 INDIAN NDTV



=======================



परदेस में अपनों की जिंदगी के लिए जंग..
कुल 17 लोगों को फांसी की सजा मार्च 2010 में सुनाई गई है तो वह जेल में जाकर सभी युवकों से मिले जिन्हें फांसी की सजा हुई थी। उन्होंने फांसी की सजा के खिलाफ दुबई की उच्च अदालत में याचिका दायर की। मेहनत रंग लाई और 30 दिसंबर 2010 को दुबई की कोर्ट ने यह कहा कि मृतक परिवार से अगर ब्लड मनी देकर समझौता हो सकता है तो वह कर सकते है। ब्लड मनी की बात आई तो 17 आरोपियों को लेकर दुबई कोर्ट द्वारा निर्धारित की गई रकम के हिसाब से सवा चार करोड़ भारतीय व आठ करोड़ पाकिस्तानी बनते थे। उन्होंने ठान लिया कि कुछ भी हो जाए वह सभी 17 लोगों को रिहा करवाएंगे। इसके लिए उन्होंने भारत सरकार से बात की। विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर ने दुबई जाकर वहां की हुकूमत से बात की। बात बनते-बनते तब बिगड़ गई जब मिश्री खान के परिवार वालों ने ब्लड मनी लेने से इंकार करते हुए 17 लोगों को फांसी देने के लिए कह दिया। बड़ी मुश्किल आई, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। इसी दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान में मिश्री खान के परिवार वालों के साथ किसी पाकिस्तानी लीडर के मार्फत उन्हें ब्लड मनी लेने के लिए राजी करवाया। पहली रकम 10 लाख पाकिस्तानी रुपये उन्होंने मिश्री खान के परिवार वालों को भिजवा दिए उसके बाद 27 जुलाई 2011 को बाकी सारी रकम मिश्री खान के परिवार वालों को देने के लिए उन्होंने दुबई की अदालत में जमा करवा दिए। अब 17 युवकों को लेकर दुबई की कोर्ट 12 सिंतबर को रिहाई के आदेश जारी करने जा रही है, जिन्हें लेकर मैं खुद पंजाब आऊंगा। एसपी सिंह ओबराय ने बताया कि इन 17 युवकों के अतिरिक्त वह अभी तक 17 और युवकों को ब्लड मनी देकर फांसी या उम्र कैद की सजा से निजात दिला चुके हैं। ऐसे सभी 34 युवकों को वह 2012 के पहले पंजाब लेकर लौटेंगे, यह उनका वादा है।

No comments:

Post a Comment