अपराध संवाददाता, पटियाला : केंद्रीय जेल पटियाला
में सरबत का भला चेरिटेबल ट्रस्ट ने छह लाख रुपये की लागत से 32 बाथरूम और सरकार
द्वारा जारी किए 50 लाख रुपये की लागत से जेल में नया सीवरेज सिस्टम स्थापित किया
है। इसका उद्घाटन सोमवार को जिला सेशन जज राज शेखर अत्री, डीसी जीके सिंह और एनआरआइ
होटल कारोबारी एसपी सिंह ओबराय ने किया। डीसी ने बताया कि जेल के सेंटर अहाते और
5-6 बैरकों में दो ब्लाक के बीच 16 बाथरूम और शौचालय बनाए गए। जबकि भट्ठा बैरक और
जेल फैक्ट्री के दो ब्लाक में 16 बाथरूम और शौचालय का काम चल रहा है। उन्होंने
बताया कि जेल में 50 लाख रुपये की लागत से नया सीवरेज सिस्टम स्थापित कर चालू कर
दिया गया है। जेल में पहले से स्थापित सीवरेज सिस्टम पुराना होने के कारण अकसर बंद
रहता था। अत्री ने जेल में ट्रस्ट द्वारा दिए गए योगदान की प्रशंसा की। ट्रस्ट के
चेयरमैन एसपीएस ओबराय ने बताया कि इस प्रकार के आधुनिक बाथरूम वह लुधियाना,
कपूरथला, अमृतसर, फिरोजपुर और बठिंडा की जेलों में भी बनवाएंगे। जेल सुपरिंटेंडेंट
भूपिंदर सिंह विर्क ने बताया कि उक्त ट्रस्ट इससे पूर्व जेल में बच्चों की क्रेच कम
स्कूल भी स्थापित कर चुके हैं।
======================================
======================================
No comments:
Post a Comment